पूर्व राज्यपाल ने किया एलबम का विमोचन(फोटो नंबर-25) परिचय-विमोचन करते पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार व अन्य
औरंगाबाद (ग्रामीण)केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने होली का एलबम (साढू भाई के होली) का विमोचन सोमवार को किया. इस मौके पर कलाकार सौरभ सम्राट के साथ कई अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे. निखिल कुमार ने कलाकार सौरभ की जम कर तारीफ की और कहा कि ऐसे प्रतिभावान कलाकार की ही अब जरूरत है. […]
औरंगाबाद (ग्रामीण)केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने होली का एलबम (साढू भाई के होली) का विमोचन सोमवार को किया. इस मौके पर कलाकार सौरभ सम्राट के साथ कई अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे. निखिल कुमार ने कलाकार सौरभ की जम कर तारीफ की और कहा कि ऐसे प्रतिभावान कलाकार की ही अब जरूरत है. गौरतलब है कि सांस्कृतिक संस्थान दानिका सांस्कृतिक के निदेशक रवींद्र कुमार के मार्गदर्शन में सौरभ ने संगीत की डिग्री प्राप्त की. एक टीवी चैनल पर प्रसारित संगीत कार्यक्रम में भी अपनी आवाज से वाहवाही बटोरी है.