12 को वित्तरहित शिक्षक पहुंचेंगे पटना (दो खबर)
देवकुंड (औरंगाबाद)बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले औरंगाबाद जिले के सभी वित्त रहित विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी पटना पहुंचेंगे. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कपिलदेव सिंह व जिला सचिव बलिराम सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में शिक्षक पहुंचेंगे. प्रेरकों ने […]
देवकुंड (औरंगाबाद)बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले औरंगाबाद जिले के सभी वित्त रहित विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी पटना पहुंचेंगे. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कपिलदेव सिंह व जिला सचिव बलिराम सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में शिक्षक पहुंचेंगे. प्रेरकों ने की मानदेय भुगतान की मांग देवकुंड (औरंगाबाद) गोह प्रखंड की सभी पंचायत के प्रेरकों व वरीय प्रेरक का मानदेय का भुगतान नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रेरक उपेंद्र नारायण सिंह, सूर्यमणी कुमारी, उदित कुमार, संजीत कुमार, पूनम कुमारी, सुमित्रा कुमारी व सबीता कुमारी ने कहा कि 25 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण घर में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है. दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने के लिए प्रेरकों को अब समय निकाल कर मजदूरी करना पड़ रहा है. अगर इस ओर सरकार का ध्यान नहीं गया तो परिवार का भरण पोषण भी करना मुश्किल हो जायेगा. प्रेरकों ने विभाग से मानदेय की भुगतान करने की मांग की है.