आग से झुलस कर महिला की मौत
औरंगाबाद (नगर) : देव बाजार निवासी रवींद्र सिंह की पत्नी प्रियंका देवी की मौत आग से झुलस जाने के कारण हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम में घटी. खाना बनाने के क्रम में महिला आग की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. देव थाने की पुलिस ने मृतका प्रियंका […]
औरंगाबाद (नगर) : देव बाजार निवासी रवींद्र सिंह की पत्नी प्रियंका देवी की मौत आग से झुलस जाने के कारण हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम में घटी. खाना बनाने के क्रम में महिला आग की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी.
देव थाने की पुलिस ने मृतका प्रियंका देवी का शव को कब्जे में लेते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका के पिता मनोज सिंह निवासी पोखाराहां थाना मुफस्सिल सूचना पाकर थाने आये थे. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि मेरी बेटी प्रियंका की मौत आग से जल जाने के कारण हुई है.