कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार हुए विधायक

कुटुंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा प्रखंड जदयू कार्यकर्ता बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश मिश्र ने किया. कुटुंबा विधायक ललन राम बैठक में उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने इस दौरान जम कर भड़ांस निकाला. जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

कुटुंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा प्रखंड जदयू कार्यकर्ता बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश मिश्र ने किया. कुटुंबा विधायक ललन राम बैठक में उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने इस दौरान जम कर भड़ांस निकाला.

जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चापाकल के नाम पर गरीबों से चार हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. इंदिरा आवास के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं, जिसमें विधायक के एक करीबी कार्यकर्ता शामिल हैं. श्री तिवारी ने कहा कि सीओ से मिल कर कई लोग करोड़ों का हेरफेर करने में लगे हैं.

उन्होंने विधायक से इस पर रोक लगाने की मांग की. जदयू के वरीय नेता बैजनाथ मेहता ने विधायक पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया. बैठक में कई बार कार्यकर्ता उठ कर हंगामा किये. ललन राम ने कहा कि अगर उनके ऊपर कोई आरोप है तो बैठक में बताएं.

सड़क और बाजार में सरेआम चर्चा न करें. विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता ही सर्वोच्च हैं वह उनका सम्मान करना जानते हैं. अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मर्यादा का हम सभी ख्याल रखें.

इनकी सेवा में नफा नुकसान की परवाह किये बगैर कार्य करें. बैठक में रामानुज सिंह गुड्डू, अशोक सिंह, वीरेंद्र पांडेय, विजय पांडेय, ओपी गुप्ता, रामाकांत सिंह, वीरेंद्र मेहता, सुधांशु कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रसिद्ध मेहता, मिथिलेश कुमार सिंह, अजय राम, शकुंतला देवी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version