चार लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी ( दो खबर)
रफीगंज (औरंगाबाद)कासमा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में नाली विवाद को लेकर झड़प हुई. गांव की विगनी देवी के बयान पर स्थानीय थाने मंे मिथिलेश सिन्हा,अखिलेश सिन्हा, हरलाल व बसंती देवी को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद ने बताया कि नाली विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. प्राथमिकी दर्ज […]
रफीगंज (औरंगाबाद)कासमा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में नाली विवाद को लेकर झड़प हुई. गांव की विगनी देवी के बयान पर स्थानीय थाने मंे मिथिलेश सिन्हा,अखिलेश सिन्हा, हरलाल व बसंती देवी को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद ने बताया कि नाली विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ रफीगंज (औरंगाबाद)जिला योजना कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन शशि कुमार अकेला, डीपीओ नम्रता विलोचन, उप समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह ने किया. इस अवसर पर उप समाहर्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यह योजना चलायी गयी है. इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षित युवाओं को राज्य व राज्य के बाहर रोजगार का अवसर दिया जायेगा. इस मौके पर समन्वयक साकेत कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार मुकुल, दीपक कुमार, चंदन कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.