सदर अस्पताल में विकलांगता जांच शिविर 18 व 19 को
औरंगाबाद (नगर): अब मूक-बधिर, मानसिक विकलांग व बहु नि:शक्त व्यक्तियों को प्रमाणपत्र बनाने के लिए पटना व रांची का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि सदर अस्पताल मंे ही जांच कर प्रमाणपत्र दिये जायेंगे. इसके लिए डीएम नवीन चंद्र झा ने सिविल सर्जन को 18 व 19 फरवरी को सदर अस्पताल में शिविर लगा कर वैसे […]
औरंगाबाद (नगर): अब मूक-बधिर, मानसिक विकलांग व बहु नि:शक्त व्यक्तियों को प्रमाणपत्र बनाने के लिए पटना व रांची का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि सदर अस्पताल मंे ही जांच कर प्रमाणपत्र दिये जायेंगे. इसके लिए डीएम नवीन चंद्र झा ने सिविल सर्जन को 18 व 19 फरवरी को सदर अस्पताल में शिविर लगा कर वैसे लोगों की जांच कर प्रमाणपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सक विकास कुमार सिन्हा, डॉ राजेश्वर कुमार शर्मा, नेत्र चिकित्सक राजेंद्र प्रसाद, मानसिक चिकित्सक रामकृष्णा सिंह व इएनटी विशेषज्ञ डॉ मतीउर रहमान शिविर में भाग लेंगे व विभिन्न प्रकार के विकलांगों की जांच करेंगे. उन्होंने शिविर में कुरसी, टेबल आदि की व्यवस्था अपने माध्यम से सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने सभी बीडीओ को इस शिविर समुचित प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक विकलांगों को प्रमाण पत्र दिये जाये. उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी शिविर का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि इससे पहले विकलांगों को जांच के लिए पटना व रांची रेफर किया जाता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. समय से प्रमाणपत्र भी नहीं मिलता था.