सेविका बहाली में गड़बड़ी की शिकायत
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में अधिकतर मामले आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता बरतने से संबंधित पहुंचा. इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच […]
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में अधिकतर मामले आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता बरतने से संबंधित पहुंचा.
इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. फौजिया प्रवीण ने शिकायत की कि बिना सूची भेजे ही फर्जी वोटर आइडी कार्ड बना दिया गया है. डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को जांच कर एक दिन के भीतर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. सहदानी गांव से आये रामचंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की.
बरपा गांव की सरिता कुंवर ने लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया. ओबरा प्रखंड के रघु बिगहा के सरयू पासवान ने शिकायत की कि लगभग 28 बिगहा जमीन है. गांव के लोग अवैध रूप से कब्जा कर लिये हैं. उचकुंदी गांव से पहुंचे कामेश्वर सिंह ने शिकायत की कि दोनों हाथ कट चुका है. लेकिन हमें रोजगार नहीं मिल रहा है.
पेठारी गांव से पहुंची कलावती देवी ने शिकायत की कि वर्ष 2011 से राशन-केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. बगाही गांव से पहुंची प्रेमा देवी ने शिकायत कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बारुण द्वारा भठौली में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली अवैध रूप से किया गया है. डीएम ने सभी मामलों में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.