शिक्षकों को नहीं मिल रहा प्रशिक्षण का लाभ
ओबरा (औरंगाबाद) : सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में नवनियोजित शिक्षकों को 30 दिवसीय गैर प्रशिक्षण 17 जनवरी से दिया जा रहा है. लेकिन, शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण गुरुवार के दिन प्रशिक्षण केंद्र 11 बजे तक बंद था. वही, प्रशिक्षणार्थी मुकेश कुमार, मंटू कुमार, रवि रंजन कुमार, शशि रंजन […]
ओबरा (औरंगाबाद) : सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में नवनियोजित शिक्षकों को 30 दिवसीय गैर प्रशिक्षण 17 जनवरी से दिया जा रहा है. लेकिन, शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण गुरुवार के दिन प्रशिक्षण केंद्र 11 बजे तक बंद था.
वही, प्रशिक्षणार्थी मुकेश कुमार, मंटू कुमार, रवि रंजन कुमार, शशि रंजन सिंह, राकेश कुमार गुप्ता व गीता कुमारी प्रशिक्षण केंद्र पर मौजूद थे. लेकिन, अन्य प्रशिक्षणार्थियों के साथ ट्रेनर सुरेश कुमार, अभय कुमार सिंह व कृष्णा प्रसाद भी अनुपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग का समय सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक है. लेकिन, ट्रेनर की लापरवाही के कारण प्रशिक्षण केंद्र आये दिन देरी से शुरू होता है. इसके कारण नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रशिक्षण के नाम पर लूट- खसोट जारी है.
इस प्रशिक्षण को समुचित तरीके से चलाने की जिम्मेवारी बीइओ उमाशंकर सिंह व नवनियुक्त तीन ट्रेनर की है. लेकिन, आपसी मिलीभगत से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मेनू के अनुसार, हम प्रशिक्षणार्थियों को भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. प्रशिक्षण केंद्र पर कोई व्यवस्था बीइओ द्वारा नहीं की गयी है. इस प्रशिक्षण में 30 नवनियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इस संबंध में बीइओ उमाशंकर सिंह से संपर्क किये जाने पर उनका मोबाइल बंद मिला. इधर, उप प्रमुख मुनारिक राम ने बताया कि नवनियोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. इसमें बीइओ लापरवाही बरत रहे हैं जो बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर, बीइओ अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके विरुद्ध भाकपा माले आंदोलन करेगी.