मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने शिक्षक दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली शिक्षक अनिल कुमार के कान से सट कर निकल गयी.
गोली के छरा से कान और उसके ऊपर का भाग जख्मी हो गया. इनका इलाज पीएचसी, मदनपुर में किया गया है. यह घटना सोमवार को 10 बजे दिन में उस समय हुई जब मदनपुर के पूर्व प्रखंड साधनकर्मी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवगंज में पदस्थापित शिक्षक अनिल कुमार सिंह शिक्षिका पत्नी बेबी कुमारी के साथ मृगनैनी बस से विद्यालय जाने के लिए उतरे.
इसी क्रम में शिवगंज बाजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और इन पर गोली चला दी. घटना के बाद दोनों अपराधी भाग निकले. इस घटना के बाद शिवगंज बाजार में दहशत फैल गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से शिक्षक दंपति को अस्पताल पहुंचाया गया. मदनपुर पुलिस ने जख्मी शिक्षक अनिल कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
इसमें प्रखंड साधनकर्मी सह मध्य विद्यालय खूंटीडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन व मदनपुर की बीइओ विमला मरिया लकड़ा सहित दो अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी में अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि जब वह मदनपुर प्रखंड संसाधन कर्मी थे तो शिक्षक की बहाली में घोर अनियमितता बरती गयी थी. इसकी शिकायत विभाग के बड़े पदाधिकारियों से की थी. इसी को लेकर इन दोनों नामजद आरोपितों ने अपराधियों द्वारा उन पर जानलेवा हमला कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.