जसोइया ने जीता गिव एंड टेक टूर्नामेंट का खिताब

औरंगाबाद (ग्रामीण): शहर के पोखरा मुहल्ला स्थित खेल मैदान में आयोजित गिव एंड टेक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को जसोइया क्रिकेट क्लब और करमा रोड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए करमा की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 90 रन बनायी. इसमें कुणाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 12:27 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण): शहर के पोखरा मुहल्ला स्थित खेल मैदान में आयोजित गिव एंड टेक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को जसोइया क्रिकेट क्लब और करमा रोड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए करमा की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 90 रन बनायी. इसमें कुणाल ने 26 रनों का योगदान दिया.

जवाबी पारी खेलने उतरी जसोइया की टीम ने नौ ओवर में भी चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर ली. इससे पूर्व टूर्नामेंट का फाइनल आगाज नगर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने फीता काट कर किया.

थानाध्यक्ष ने युवाओं को क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए शुभकामना दी. मैच समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता, वार्ड पार्षद सतीश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धनंजय सिंह, धर्मेद्र शर्मा, विजय मेहता और टून मेहता ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

मैन ऑफ द मैच का खिताब जसोइया टीम के विकास सिंह और मैन आफ द सीरीज करण कुमार को दिया गया. अंपायर की भूमिका शैलेंद्र कुमार उर्फ मल्लू और भानु पांडेय ने निभायी. जबकि, कमेंटेटर का कार्य आनंद कुमार ने किया. फाइनल मैच में हजारों दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version