औरंगाबाद-पटना रोड पर दर्जनों वाहनों से लूटपाट
औरंगाबाद (कोर्ट) : औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग एनएच-98 पर चित्रगोपी मोड़ के पास शनिवार की देर रात दर्जनों वाहनों से अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान ड्राइवरों व खलासियों से मारपीट भी की. लूटपाट के दौरान अंबिकापुर जा रही राजहंस बस के गार्ड व अपराधियों के बीच फायरिंग भी हुई. हालांकि, एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग एनएच-98 पर चित्रगोपी मोड़ के पास शनिवार की देर रात दर्जनों वाहनों से अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान ड्राइवरों व खलासियों से मारपीट भी की. लूटपाट के दौरान अंबिकापुर जा रही राजहंस बस के गार्ड व अपराधियों के बीच फायरिंग भी हुई.
हालांकि, एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने लूट के दौरान फायरिंग से इनकार किया है.जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने एनएच-98 पर चित्रगोपी मोड़ के पास पेड़ काट कर सड़क के बीचोबीच रख दिया था.