शव के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रफीगंज (औरंगाबाद) : रविवार को बराही-रफीगंज पथ स्थित नहर के पुल से एक मजदूर का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बाकन गांव के प्रमोद सिंह उर्फ बबन के रूप में की गयी. घटना के विरोध में बाकन गांव के ग्रामीणों ने शव को पुल के पास रख कर विरोध-प्रदर्शन किया. […]
रफीगंज (औरंगाबाद) : रविवार को बराही-रफीगंज पथ स्थित नहर के पुल से एक मजदूर का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बाकन गांव के प्रमोद सिंह उर्फ बबन के रूप में की गयी. घटना के विरोध में बाकन गांव के ग्रामीणों ने शव को पुल के पास रख कर विरोध-प्रदर्शन किया. इससे दो घंटे तक आवागमन ठप रहा. शव मिलने व सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची रफीगंज व पौथू थानों की पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.