बंद नहीं होगा मध्याह्न् भोजन : डीएम
औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मध्याह्न् भोजन के अनुश्रवण समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक–एक कर स्कूलों की समीक्षा की और कहा कि किसी भी हालत में स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होगा. ऐसा देखा गया है कि खाता संचालन नहीं होने के कारण मध्याह्न् भोजन योजन […]
औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मध्याह्न् भोजन के अनुश्रवण समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक–एक कर स्कूलों की समीक्षा की और कहा कि किसी भी हालत में स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होगा.
ऐसा देखा गया है कि खाता संचालन नहीं होने के कारण मध्याह्न् भोजन योजन प्रभावित होता है. ऐसा आगे से नहीं होना चाहिए. डीइओ यह देखेंगे कि कौन विद्यालय का प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो रहे है.
इसकी सूची बना कर पहले ही कनीय शिक्षक को प्रभार सौंपते हुए खाते का संचालन करने की जिम्मेवारी देंगे. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि गुणवत्ता पूर्व चावल का उठाव संवेदक व बीआरपी करेंगे. वह भी सही वजन के साथ. यदि किसी विद्यालय में जांच के क्रम में चावल घटिया पकड़ा गया तो संबंधित बीआरपी व संवेदक पर कार्रवाई होगी.
डीएम ने एफसीआइ के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि जिले के सभी गोदामों की जांच कर वजन करने वाले मशीन को सही कराये और चावल के बोरा का वजन कराये. उन्होंने स्वतंत्र एजेंसी से मध्याह्न् भोजन के बच्चों पर पड़नेवाले प्रभाव की जांच कराने का निर्णय लिया. बैठक में मध्याह्न् भोजन योजना के प्रभारी जिला पदाधिकारी सुधीर कुमार, एफसीआइ के प्रबंधक वकील प्रसाद, सीएस डॉ परशुराम भारती, जुबेरिया खातून आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.