लाही कीट से राई की फसल को हो रहा नुकसान
दाउदनगर (औरंगाबाद) लाही कीट के आक्रमण से राई की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने बताया कि एक सप्ताह से मौसम में धुंध रहने के कारण अचानक लाही कीट की संख्या बढ़ गयी है. खेतों में राई की फसल में फूल लगे हुए हैं. जिन पर भारी संख्या में लाही कीटों का […]
दाउदनगर (औरंगाबाद) लाही कीट के आक्रमण से राई की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने बताया कि एक सप्ताह से मौसम में धुंध रहने के कारण अचानक लाही कीट की संख्या बढ़ गयी है. खेतों में राई की फसल में फूल लगे हुए हैं. जिन पर भारी संख्या में लाही कीटों का आक्रमण हो गया है, जिससे फसल बरबाद हो रही है. शमशेर नगर गांव निवासी नवल शर्मा, तिलकपुरा गांव निवासी श्रीनिवास राम ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लाही कीट का काफी आक्रमण बढ़ गया है, जिससे फसल को भारी नुकसान हो रहा है. किसान कीटों की सुरक्षा के लिए खेतों में दवा छिड़क रहे हैं. परंतु, उन्हें बाजार में महंगे दाम पर दवा खरीदने को विवश होना पड़ रहा है. पौधा संरक्षण विभाग द्वारा अनुदानित दर पर दवाओं का वितरण नहीं होने से किसान लाचार हैं. किसानों ने सरकार से अनुदानित दर पर दवा उपलब्ध कराने की मांग की है.