‘अधिकांश बच्चे जाने लगे स्कूल’

साइकिल मिलने से बच्चों को स्कूल जाने में हुई सहूलियत अंबा (औरंगाबाद) बच्चों को साइकिल मिलने से स्कूल जाने-आने में सहूलियत हो रही है. अधिक संख्या में बच्चे स्कू जाने लगे हैं. पहले आवागमन के अभाव में बहुत बच्चे स्कूल नहीं जाते थे. उक्त बातें पूर्व मुखिया जगदीश सिंह ने प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल चौखड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

साइकिल मिलने से बच्चों को स्कूल जाने में हुई सहूलियत अंबा (औरंगाबाद) बच्चों को साइकिल मिलने से स्कूल जाने-आने में सहूलियत हो रही है. अधिक संख्या में बच्चे स्कू जाने लगे हैं. पहले आवागमन के अभाव में बहुत बच्चे स्कूल नहीं जाते थे. उक्त बातें पूर्व मुखिया जगदीश सिंह ने प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल चौखड़ा में सामाजिक उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पहले साइकिल के अभाव में बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते थे. सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना कारगर साबित हो रही है. हेडमास्टर शांति देवी ने बताया कि नवम वर्ग के 47 छात्राओं को एक हजार रुपये प्रति छात्रा पोशाक के रुपये तथा 68 छात्र-छात्राओं के बीच एक लाख 70 हजार रुपये साइकिल के लिए रुपये दिये गये. विद्यालय के पूर्व हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार केशव व छेदी बैठा ने अपने संबोधन में शिक्षा के टिप्स की जानकारी दी. इस अवसर पर शिक्षक शत्रुघ्न कुमार, धनंजय कुमार सिंह, अजय बैठा, सुधीर कुमार सिन्हा, अंशु कुमारी, सबिता कुमारी, कुसुम कुमारी, नासरीन कौशर, सुषमा कुमारी, व्यास नारायण सिंह व सुमन कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version