कथरू आ गांव के समीप जीटी रोड पर घटी घटना अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही थी बस सदर अस्पताल में चल रहा जख्मियों का इलाज (फोटो नंबर-8)कैप्शन- दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास लगी भीड़औरंगाबाद (नगर)कथरू आ गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ट्रक व सीटी राइड बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में सीटी राइड बस पर सवार एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. इनमें रवींद्र सिंह, छोटू कुमार, रवींद्र पासवान, विजय रवानी, धनंजय राम, धर्मेंद्र कुमार, रामबचन तिवारी, उपेंद्र कुमार व गोपाल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां के चिकित्सकों ने सभी जख्मियों का इलाज किया. यह घटना गुरुवार की सुबह उस समय घटी, जब जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से यात्रियों को सवार कर सीटी राइड बस बीआर-26 जी/ 4879 बाइपास ओवरब्रिज आ रही थी. जैसे ही बस कथरूआ गांव के समीप पहुंची कि डेहरी की ओर जा रहा ट्रक एचआर-55 के/8109 का चालक संतुलन खो बैठा और दूसरे लेन में आकर सामने से आ रही बस में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. बस में सवार सभी जख्मियों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस क्रेन के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहन को सड़क के किनारे कर जब्त कर लिया. दोनों वाहनों का चालक भागने में सफल रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बस-ट्रक की टक्कर में एक दर्जन यात्री जख्मी
कथरू आ गांव के समीप जीटी रोड पर घटी घटना अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही थी बस सदर अस्पताल में चल रहा जख्मियों का इलाज (फोटो नंबर-8)कैप्शन- दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास लगी भीड़औरंगाबाद (नगर)कथरू आ गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ट्रक व सीटी राइड बस के बीच आमने-सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement