profilePicture

छह माह में नहीं चालू हुआ ट्रांसफॉर्मर

डीएम ने जनता दरबार लगा सुनी लोगों की फरियादें(फोटो नंबर-13) परिचय-फरियाद सुनते डीएम नवीन चंद्र झा औरंगाबाद (नगर)जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को जनता दरबार लगा कर 66 लोगों की शिकायतें सुनी. जनता दरबार में बरडी गांव से पहुंचे शंकर प्रसाद गुप्ता ने शिकायत की कि विधायक फंड द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

डीएम ने जनता दरबार लगा सुनी लोगों की फरियादें(फोटो नंबर-13) परिचय-फरियाद सुनते डीएम नवीन चंद्र झा औरंगाबाद (नगर)जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को जनता दरबार लगा कर 66 लोगों की शिकायतें सुनी. जनता दरबार में बरडी गांव से पहुंचे शंकर प्रसाद गुप्ता ने शिकायत की कि विधायक फंड द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. छह माह हो गया, लेकिन चालू नहीं हुआ. रायपुरा से पहुंचे अजीत कुमार ने शिकायत की कि मनार पैक्स को 90 क्विंटल धान बेचा था, जिसका 83 हजार रुपये हड़प लिया गया है. शमशेरनगर से पहुंचे अमरेंद्र कुमार ने शिकायत की कि जिला पार्षद राम कृष्ण पांडेय के निजी घर पर आधार कार्ड बन रहा है. जहां हमलोगों का वहां पर नहीं बनाया जा रहा है. जनकोप से पहुंचे अशोक विश्वकर्मा ने शिकायत की कि इंदिरा आवास का दूसरा किस्त नहीं मिला है. मखरा से पहुंचे शैलेश राम ने शिकायत की कि मनरेगा योजना में काम किया था. लेकिन, अभी तक मजदूरी नहीं मिली. सिंदुआर पैक्स से पहुंचे किसान विकास कुमार यादव ने शिकायत की कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. डीएम ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version