सतचंडी महायज्ञ के लिए निकली शोभायात्रा
सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग (फोटो नंबर-24) परिचय-शोभायात्रा में शामिल महिलाएंकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के परसांवा गांव में सतचंडी महायज्ञ की शोभायात्रा गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निकली गयी. यज्ञकर्ता बलराम शरण बाबू के तत्वावधान में आयोजित यज्ञ की शोभायात्रा आचार्या वासुदेव मिश्र के देखरेख मंे निकाली गयी. घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी इस […]
सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग (फोटो नंबर-24) परिचय-शोभायात्रा में शामिल महिलाएंकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के परसांवा गांव में सतचंडी महायज्ञ की शोभायात्रा गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निकली गयी. यज्ञकर्ता बलराम शरण बाबू के तत्वावधान में आयोजित यज्ञ की शोभायात्रा आचार्या वासुदेव मिश्र के देखरेख मंे निकाली गयी. घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी इस शोभायात्रा में स्थानीय व आसपास के सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यज्ञ स्थल से निकाली गयी शोभायात्रा बतरे व बटाने के संगम पर भास्कर नगर दुमुहान पहुंची. श्रद्धालुओं ने संगम से जल उठाया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेश पासवान, सचिव शिवदेव पांडेय व कोषाध्यक्ष कमलेश साव ने संयुक्त रूप से बताया कि यज्ञ के समापन में 28 फरवरी को भंडारा के साथ होगा.