सुंदर लिखावट व्यक्तित्व की पहचान नारायणा मिशन में राइटिंग प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चे पुरस्कृत औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के नारायणा मिशन स्कूल में शनिवार को अंगरेजी राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 400 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले 24 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक सतीश रंजन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में बच्चों की लिखावट ही सभी को आकर्षित करती है. इसलिए बच्चों को लिखावट पर विशेष ध्यान देना चाहिए. प्राचार्य एके सिन्हा ने कहा कि संुदर लिखावट से व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान होती है. इस मौके पर शिक्षिका संगीता कुमारी, संजना कु मारी, संध्या पांडेय, वीरेंद्र कुमार, राजू चौहान, सोहेल अहमद उपस्थित थे. राइटिंग प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग में बबलू राज, हरीष, प्रियांशु राज, सुधांशु कुमार, मोनिका भारती, राजेश कुमार, मुस्कान पांडेय व हिमांशु कुमार ने प्रथम स्थान पाया. जबकि, सत्यम कुमार, निष्ठा शर्मा, विभा रानी, रूपेश कुमार, मिसा कुमारी, मृत्युंजय कुमार, नैनसी कुमारी, पंकज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में कृष्ण राज, रिया कुमार, कार्तिकेय शर्मा, माया कुमारी, अराध्या राज, लावन्या शर्मा, आर्यन नंदन व रिशु राज शामिल हैं.
Advertisement
(फोटो नंबर-19,20)कैप्शन- पुरस्कार देते शिक्षक, पुरस्कार लेने के बाद विद्यालय के बच्चे
सुंदर लिखावट व्यक्तित्व की पहचान नारायणा मिशन में राइटिंग प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चे पुरस्कृत औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के नारायणा मिशन स्कूल में शनिवार को अंगरेजी राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 400 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले 24 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement