नुक्कड़ नाटक से नवसाक्षरों को करेंगे जागरूक

अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय अंबा के शिक्षा समावेशी भवन में शनिवार को टोला सेवकों व तालिमी मरकजों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में असाक्षरों को साक्षर बनाने के प्रयास पर जोर दिया गया. केआरपी सुखदेव सिंह ने कहा कि 28 फरवरी से कला जत्था टीम प्रत्येक पंचायत के मिडिल स्कूल में जाकर गीत संगीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय अंबा के शिक्षा समावेशी भवन में शनिवार को टोला सेवकों व तालिमी मरकजों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में असाक्षरों को साक्षर बनाने के प्रयास पर जोर दिया गया. केआरपी सुखदेव सिंह ने कहा कि 28 फरवरी से कला जत्था टीम प्रत्येक पंचायत के मिडिल स्कूल में जाकर गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से असाक्षरों को जागृत करेगी. केआरपी ने टोला सेवकों को इस काम में सहयोग करने की बात कही . उन्होंने बताया है कि 28 फरवरी को रिसियप, भरौंधा व बैरांव पंचायतों के मिडिल स्कूल में, एक मार्च को घेउरा, अंबा व तेलहारा, दो मार्च को डुमरी, डुमरा, कर्मा बसंतपुर, तीन मार्च को परता, बलिया, संडा, चार मार्च को महाराजगंज, मटपा, पिपरा बगाही, पांच मार्च को कुटुंबा, दधपा व वर्मा के मिडिल स्कूलों व छह मार्च को सूही और जगदीशपुर के मिडिल स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. साक्षर भारत मिशन के तहत 15 मार्च से आयोजित होने वाली महापरीक्षा की तैयारी पर भी जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version