दुष्कर्म के दो आरोपितों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
औरंगाबाद (नगर)एक सप्ताह पहले रफीगंज थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के दो आरोपित व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि सूरजपत कुमार व अनिल मालाकार ने आत्मसमर्पण किया है. दोनों के विरुद्ध दुष्कर्म […]
औरंगाबाद (नगर)एक सप्ताह पहले रफीगंज थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के दो आरोपित व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि सूरजपत कुमार व अनिल मालाकार ने आत्मसमर्पण किया है. दोनों के विरुद्ध दुष्कर्म करने से संबंधित प्राथमिकी पीडि़ता के बयान पर थाने में दर्ज की गयी थी. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. पुलिस के दबाव के कारण दोनों आरोपितों ने आत्म समर्पण किया. जबकि, इस कांड के एक और आरोपित गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में जो भी दुष्कर्म से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हुई है उसका चार्ज सीट फरवरी के अंत तक न्यायालय में भेज दिया जायेगा.