34 मवेशी बरामद, चार पशु तस्कर गिरफ्तार

एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:17 PM

दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय भखरुआं मोड़ से एक से 34 मवेशी को बरामद करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि पुलिस को सूचना मिली कि दाउदनगर-गोह-गया के रास्ते मवेशी की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस जब भखरुआं मोड़ पहुंची तो एक ट्रक तेजी से आते दिखा. पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर जांच किया तो 34 मवेशी बरामद किए गए. पुलिस ने मवेशियों को बरामद करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पशु तस्करों में बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी सूरज यादव, बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलड़िया निवासी जयप्रकाश यादव, बक्सर जिले के ही औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी नीतीश कुमार यादव एवं बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के मोहानी निवासी भैरो मरिक शामिल है. बरामद मवेशियों को गौ ज्ञान फाऊंडेशन द्वारा संचालित महर्षि च्यवन गौशाला देवकुंड में सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में गौ ज्ञान फाउंडेशन नयी दिल्ली की स्वयं सेविका आर लता देवी द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version