औरंगाबाद नगर. बुधवार को औरंगाबाद के 20 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भरती की परीक्षा ली गयी. तमाम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. एक-एक परीक्षार्थियों की गंभीरता से जांच की गयी और फिर उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया. जानकारी के अनुसार 20 परीक्षा केंद्रों पर 11544 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 8139 परीक्षार्थी ही शामिल हुए .3405 परीक्षार्थियों ने किसी करणवश परीक्षा छोड़ दिये. बड़ी बात यह है की हर परीक्षा में परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति काफी संख्या में रही. इधर, डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि सिपाही संवर्ग परीक्षा के सुचारू एवं कदाचार मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्वंय भ्रमणशील रह कर परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और दंडाधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना है. ज्ञात हो कि पहले आयोजित परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के सदस्य भी गिरफ्तार हुए थे. उनका तार विभिन्न जिले से भी जुड़ा था. इसके बाद जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है