9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसी बोलेरो, सास-दामाद समेत तीन मरे

औरंगाबाद/रफीगंज : कासमा थाना क्षेत्र के कासमा बाजार स्थित मदनपुर मोड़ के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित बोलेरो खपरैल मकान में घुस गयी. इससे 60 वर्षीया केसरी देवी नामक एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके दामाद संतोष रिकियाषन व एक अन्य परिजन कामेश्वर भुइयां गंभीर रूप से जख्मी हो गये. […]

औरंगाबाद/रफीगंज : कासमा थाना क्षेत्र के कासमा बाजार स्थित मदनपुर मोड़ के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित बोलेरो खपरैल मकान में घुस गयी. इससे 60 वर्षीया केसरी देवी नामक एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके दामाद संतोष रिकियाषन व एक अन्य परिजन कामेश्वर भुइयां गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों ने भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, केसरी देवी (आमस पचरा निवासी) अपने दामाद संतोष रिकियाषन के घर आयी थीं. दोनों से मिलने उनका एक अन्य परिजन कामेश्वर भुइयां भी पहुंचा था. तीनों आपस में बात कर रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो घर में घुस गयी.
इधर, घटना के बाद कासमा के लोग आक्रोशित हो गये. पहले तो बोलेरो चालक की जम कर पिटाई की, फिर बोलेरों को फूंक दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाये. घटना की सूचना पाकर कासमा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर लिया. जाम से घंटों गाड़ियों की आवाजाही ठप रही. लोगों का कहना था कि ड्राइवर समता यादव शराब के नशे में था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें