औरंगाबाद (नगर) : बुधवार को जिला मुख्यालय के टाउन इंटर स्कूल के छात्रों ने छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलने पर भड़क उठे और विद्यालय के सामने से गुजरी पुरानी जीटी रोड को जाम कर किया. फिर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जाम में फंसे वाहन चालकों को छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शन कर रहे छात्र मुकेश कुमार, हरेंद्र कु मार, गुंंजन कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य छात्रों ने कहा कि जिले के सभी उच्च विद्यालय में छात्रवृत्ति के रुपये बांटे जा चुके हैं. लेकिन, अब तक अनुग्रह इंटर स्कूल में छात्रवृत्ति के रुपये नहीं बांटे गये हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास इस संबंध में जानकारी लेने जाने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. धमकी दी जाती है कि हल्ला करने पर विद्यालय से बाहर कर देंगे. इससे विवश होकर सड़क जाम कर आंदोलन करना पड़ रहा है. सड़क जाम की सूचना पाकर छात्र राजद नेता सुरेंद्र कु मार विद्यालय पहुंचे और छात्रों की समस्याएं सुनी.
इसके बाद वह छात्रों को लेकर स्कू ल के प्राचार्य के पास पहुंचे और अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिलने का कारण जानने की कोशिश की. इस दौरान प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति के रुपये विभाग से नहीं आया है. रुपये आते ही बच्चों के बीच बांटे जायेंगे. लेकिन, छात्र राजद नेता ने प्राचार्य से कहा कि दो दिनों के अंदर बच्चों को छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इधर सड़क जाम की सूचना पाकर नगर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.