13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी हो, तो ठीक करने नहीं आते मिस्त्री

बिजली की समस्या से जूझ रहे शहर की नागा बिगहा व पटेल कॉलोनियों के लोग औरंगाबाद (नगर) : बिजली विभाग राजस्व वसूली के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला कर लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है, लेकिन समुचित मात्र में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. यहां तक ट्रांसफॉर्मर पर फेज उड़ने के बाद […]

बिजली की समस्या से जूझ रहे शहर की नागा बिगहा पटेल कॉलोनियों के लोग

औरंगाबाद (नगर) : बिजली विभाग राजस्व वसूली के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला कर लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है, लेकिन समुचित मात्र में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. यहां तक ट्रांसफॉर्मर पर फेज उड़ने के बाद बनाने के लिए मिस्त्री भी कभी नहीं आते.

इसका उदाहरण है जिला मुख्यालय के नागा बिगहा पटेल कॉलोनी. इस मुहल्लों की स्थिति यह है कि मनोकामना मंदिर के समीप एक ट्रांसफॉर्मर लगा है, जिससे नागा बिगहा, पटेल कॉलोनी न्यू एरिया मुहल्ला में बिजली की सप्लाई दो सौ घरों से अधिक में होती है.

ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड होने के कारण पश्चिमी क्षेत्र का जंफर का फेज हमेशा टूट जाता है, जिसके कारण बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो जाती है. पिछले एक सप्ताह से यह समस्या लगातार हो रही है. जब मुहल्ले के लोग बिजली विभाग के जेई के पास संपर्क करते हैं, तो उनके द्वारा मोबाइल नहीं उठाया जाता है.

यही नहीं बिजली मिस्त्री भी ट्रांसफॉर्मर को देखने के लिए कभी नहीं आता. क्योंकि, बिजली विभाग के लोगों को उपभोक्ताओं से कोई लेना देना नहीं है. मुहल्ला के कुंदन कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, हरेंद्र कुमार, गौतम कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि यह समस्या पिछले कई दिनों से मुहल्ले के लोग ङोल रहे है.

जंफर जोड़ने की तो बात दूर की है. यहां तक कि कोई फोन भी विद्युत विभाग के लोग नहीं उठाते है. यदि ट्रांसफॉर्मर से लोड कम कर बराबरबराबर दो हिस्सा में बांट दिया जाता तो इस समस्या से निदान हो सकता है. यहां तक कि ट्रांसफॉर्मर में तेल की भी कमी है, जिसके कारण लो वोल्टेज मिलता है.

यदि इस समस्या का निदान विभाग द्वारा नहीं किया गया तो विवश होकर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग के पदाधिकारी की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें