मनीष ने बीपीएससी में लाया 324वां रैंक

औरंगाबाद (नगर) : प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती. लगातार पांच वर्षो की कड़ी मेहनत ने मनीष को शिखर पर पहुंचाया. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में ओबरा प्रखंड के लबदना निवासी भुनेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने 324वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. मनीष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:38 AM

औरंगाबाद (नगर) : प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती. लगातार पांच वर्षो की कड़ी मेहनत ने मनीष को शिखर पर पहुंचाया. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में ओबरा प्रखंड के लबदना निवासी भुनेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने 324वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

मनीष का चयन आरडीओ पद के लिए हुआ है. मनीष अपने सफलता का श्रेय पिता भुनेश्वर प्रसाद सिंह मां सरिता सिंह को देता है. भुनेश्वर प्रसाद सिंह जिला पर्षद औरंगाबाद में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है. मनीष की प्रारंभिक शिक्षा न्यू एरिया स्थित बाल विहार स्कूल से शुरू हुई थी. मैट्रिक पास होने के बाद कर्नाटक से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की.

मनीष ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य सरकार प्रायोजित योजनाओं को असल लाभुकों तक पहुंचाना है. स्वयंसेवी संस्था सोशल क्लब के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने मनीष कुमार को बीपीएससी में सफलता पाने पर बधाई दी है. इन्होंने कहा है कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में हब बनते जा रहा है. हाल के दिनों में जिस तरह से विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है वह औरंगाबाद जिले को गौरवान्वित किया है.

Next Article

Exit mobile version