बाइक के लिए महिला को जला कर मार डाला !

ओबरा : खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार की रात ससुराल वालों ने एक महिला को जिंदा जला कर मार डाला. खुदवां थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा 22 वर्षीय महिला रूनती देवी को जला कर हत्या कर दी. साथ ही शव का साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से जला दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:58 AM
ओबरा : खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार की रात ससुराल वालों ने एक महिला को जिंदा जला कर मार डाला. खुदवां थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा 22 वर्षीय महिला रूनती देवी को जला कर हत्या कर दी. साथ ही शव का साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से जला दिया.
रविवार को मृतका के भाई अखिलेश साव, निवासी राधे नगर अरवल के बयान पर खुदवां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पति महेंद्र साव, ससुर जयगोविंद साव, सास कौशल्या देवी, देवर उपेंद्र साव को आरोपित बनाया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि ढ़ाई वर्ष पहले अपनी बहन की शादी रामनगर गांव में किया था.
कुछ दिन बाद ससुराल वालों द्वारा एक बाइक व चेन की मांग की जाने लगी. जब आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बात कही गयी तो ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित करने लगे. बहन फिर भी सब कुछ सहन कर जीवन व्यतीत कर रही थी. शनिवार की रात ससुराल वालों ने बहन की शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जल कर मार दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन, सभी लोग घर बंद कर फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version