विद्यालयों में तंबाकू निषेध क्षेत्र लिखना अनिवार्य

दाउदनगर (औरंगाबाद)प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र रखने का निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त हुआ है. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. इसमें 28 फरवरी 2015 तक विद्यालयों के दीवारों पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:03 PM

दाउदनगर (औरंगाबाद)प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र रखने का निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त हुआ है. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. इसमें 28 फरवरी 2015 तक विद्यालयों के दीवारों पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करते हुए स्लोगन लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन विद्यालयों के दीवारों की रंगाई पुताई कर कर दी गयी है उन पर पुन:100 गज में तंबाकू निषेध क्षेत्र लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. विद्यालयों के 100 गज के दायरे में तंबाकू की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध घोषित किया गया है. जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version