(फोटो नंबर-2) परिचय- एक दूसरे को मिठाई खिलाते कार्यकर्ता
‘नीतीश के नेतृत्व में सूबे का होगा विकास’ ओबरा ( औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चौथे बार मुख्यमंत्री बनाने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. साथ ही कहा कि […]
‘नीतीश के नेतृत्व में सूबे का होगा विकास’ ओबरा ( औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चौथे बार मुख्यमंत्री बनाने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. साथ ही कहा कि अब सूबे में विकास तेज होगा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बैजयंती देवी, सुरिष्ठ सिंह, डॉ रामेश्वर कुशवाहा, विनोद चंद्रवंशी, अजय नाग सहित अन्य उपस्थित थे. हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के उपरांत हसपुरा में जदयू कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस-राजद के लोगों ने खुशियां मनायी. जदयू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस के रवींद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का विकास होगा. न्याय के साथ विकास तेजी से बढ़ेगा. राजद के लाला बाबू सिंह यादव, किरण यादवेंदू, शाहनवाज खां, संजय मंडल ने कहा कि भाजपा का सपना नाकाम हो गयी.