(फोटो नंबर-4) परिचय- राजमिस्त्री को लंच बॉक्स देकर सम्मानित करते अयोध्या प्रसाद व अन्य
गोष्टी में राज मिस्त्री व मजदूरों को दिये टिप्स हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के कनाप रोड स्थित शिरडी साई इंटर प्राइजेज के प्रांगण में बांगड़ सीमेंट कंपनी की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की देखरेख साई इंटरप्राइजेज के कौशलेंद्र शर्मा ने की. मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित कामगार मजदूरों व राजमिस्त्री के […]
गोष्टी में राज मिस्त्री व मजदूरों को दिये टिप्स हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के कनाप रोड स्थित शिरडी साई इंटर प्राइजेज के प्रांगण में बांगड़ सीमेंट कंपनी की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की देखरेख साई इंटरप्राइजेज के कौशलेंद्र शर्मा ने की. मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित कामगार मजदूरों व राजमिस्त्री के बीच कंपनी के अयोध्या प्रसाद, शैलेश कुमार ने विस्तार से बांगड़ सीमेंट की गुणवत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वास के साथ जिले ही नहीं बिहार के हर चौराहे पर हम खड़े हैं. कामगार मजदूरों को निर्माण के समय ध्यान देने वाली कई महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी. उपस्थित राज मिस्त्रियों में रंजन कुमार, बिगन प्रसाद, प्रेमचंद कुमार, दयानंद सिंह, महेंद्र पासवान, देवलाल पासवान, उपेंद्र प्रसाद, जय गोविंद पंडित सहित कई कामगार मजदूरों ने अपना अनुभव बताया और कहा कि किसी भी काम में उसकी गुणवत्ता ही पहचान है. कंपनी की ओर से सभी लोगों को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया.