नहीं लेना है……….केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने समाहरणालय पर दिया धरना (फोटो नंबर-16)क ैप्शन- धरना को संबोधित करते युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष आनंद शंकर व उपस्थित कांग्रेसी नेता
औरंगाबाद (नगर)केंद्र सरकार पर किसान विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय के समीप सोमवार को धरना दिया. धरने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग की. धरना की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार […]
औरंगाबाद (नगर)केंद्र सरकार पर किसान विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय के समीप सोमवार को धरना दिया. धरने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग की. धरना की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. एक ओर बाप-दादाओं की भूमि को हड़पने की साजिश की जा रही है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री के कोर्ट की बोली करोड़ों में लग रही है. किसानों की स्थिति यह है कि आवश्यकतानुसार खेतों में डालने के लिए खाद नहीं मिल रहा है. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो कांग्रेस आंदोलन को तेज करेगी. इस मौके पर डॉ अक्षय लाल पासवान, अरविंद सिंह, राकेश कुमार उर्फ पप्पू, रामविलास सिंह, उपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.