नहीं लेना है…….यूरिया खाद की कमी से किसान है परेशान: कांग्रेस(फोटो नंबर-25) परिचय-धरना देते कांग्रेसी नेता

दाउदनगर(अनुमंडल):केंद्र सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रखंड उपाध्यक्ष आरपी यादव के संचालन मंे आयोजित इस धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी है. किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:03 PM

दाउदनगर(अनुमंडल):केंद्र सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रखंड उपाध्यक्ष आरपी यादव के संचालन मंे आयोजित इस धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी है. किसान पूरी तरह परेशान है.केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम यूपीए सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करते है. यूरिया खाद की कमी से भी किसान पूरी तरह परेशान है. बिचौलिये पूरी तरह सक्रिय हो गये है.यूपीए सरकार द्वारा धान एवं गेहूं के समर्थन मूल्य वर्ष 2014 में क्रमश: 1350 रुपये एवं 1310 रुपये थे. इसे बरकरार रखते हुए किसानों के हीत में उचित उठाव की व्यवस्था होनी चाहिए. महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी बीडीओ को सौंपा गया, जिसमें धान क्रय केंद्र शीघ्र खोलने,यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पटना कैनाल से अविलंब पानी उपलब्ध कराने एवं नहरों की मरम्मती कराने की मांग की गयी . इस मौके पर फैयाजुल हक ,दिलीप सिंह, कमला देवी, अनिल शर्मा, रामजी प्रसाद तांती, सुनील पाल,नगीना सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version