पैक्स चुनाव में गड़बड़ी करनेवालों पर होगी कार्रवाई
बलिया पैक्स में 66 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के सूही, बलिया व भरौंधा पैक्सों में 20 मार्च को होनेवाली चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त है. अंबा व कुटुंबा थाने की पुलिस गश्ती अभियान तेज कर दी गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी […]
बलिया पैक्स में 66 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के सूही, बलिया व भरौंधा पैक्सों में 20 मार्च को होनेवाली चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त है. अंबा व कुटुंबा थाने की पुलिस गश्ती अभियान तेज कर दी गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अंबा पुलिस ने बलिया पैक्स में होनेवाले चुनाव को लेकर 66 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की है. उनमें समर्थक के साथ-साथ उम्मीदवार का नाम भी शामिल है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गयी है अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा. अन्यथा उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. इधर सुही पैक्स में चुनाव को लेकर कुटुंबा पुलिस थानाध्यक्ष सुभाष राय के नेतृत्व में कई गांवों का भ्रमण किया. थानाध्यक्ष ने सैकड़ों पुलिस बल के साथ सूही, तुरता, ओरडीह, बतसपुर, समदा, सोहर बिगहा व गोल गरीवा आदि गांवों का भ्रमण कर चुनावी गतिविधि का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव तक गांव में भ्रमण करने का सिलसिला जारी रहेगा. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. जिन पंचायतों में चुनाव होना है उस पर पुलिस की पैनी नजर है.