सड़क पर बेहोश मिला युवक
दाउदनगर : दाउदनगर-गोह रोड स्थित गाजा बिगहा के पास एक युवक को मंगलवार की शाम बेहोशी अवस्था में उठा कर पीएचसी लाया गया. युवक की पहचान ओबरा थाना के कैथी निवासी महेंद्र मिस्त्री के रूप में की गयी है. वह युवक नशे में धुत था. पुलिस उसे उठा कर पीएचसी लायी है. चिकित्सकों ने उसे […]
दाउदनगर : दाउदनगर-गोह रोड स्थित गाजा बिगहा के पास एक युवक को मंगलवार की शाम बेहोशी अवस्था में उठा कर पीएचसी लाया गया. युवक की पहचान ओबरा थाना के कैथी निवासी महेंद्र मिस्त्री के रूप में की गयी है.
वह युवक नशे में धुत था. पुलिस उसे उठा कर पीएचसी लायी है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो के पलटने की सूचना पाकर पुलिस नवरतनचक की ओर जा रही थी कि रास्ते में गाजा बिगहा के पास युवक सड़क पर बेहोश मिला.