औरंगाबाद में आरसीसी सदस्यों ने फूंका ट्रैक्टर
दाउदनगर (औरंगाबाद) : आरसीसी के कथित नक्सलियों (सदस्य) ने बुधवार की देर रात दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा स्थित एक ईंट भट्ठा पर हमला कर ट्रैक्टर में आग लगा दी. साथ ही, बैटरी से बल्ब जलानेवाले तार को काट दिया. नक्सलियों ने पोस्टर भी चिपकाये हैं. भट्ठा मालिक योगेंद्र सिंह के अनुसार, बुधवार की देर […]
दाउदनगर (औरंगाबाद) : आरसीसी के कथित नक्सलियों (सदस्य) ने बुधवार की देर रात दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा स्थित एक ईंट भट्ठा पर हमला कर ट्रैक्टर में आग लगा दी. साथ ही, बैटरी से बल्ब जलानेवाले तार को काट दिया. नक्सलियों ने पोस्टर भी चिपकाये हैं. भट्ठा मालिक योगेंद्र सिंह के अनुसार, बुधवार की देर रात हथियार बंद तीन नक्सली भट्ठे पर पहुंचे और मुंशी रणधीर कुमार व अन्य कर्मचारियों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया.