देव को घोषित करें सूखाग्रस्त

औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव प्रखंड को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रखंड के मुखिया संघ की एक बैठक मंगलवार को मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह हसौली पंचायत मुखिया रामजी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से देव प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर डीएम से मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 3:55 AM

औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव प्रखंड को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रखंड के मुखिया संघ की एक बैठक मंगलवार को मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह हसौली पंचायत मुखिया रामजी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

इस दौरान सर्वसम्मति से देव प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर डीएम से मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक समाप्ति के बाद मुखिया संघ का शिष्टमंडल डीएम के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. आवेदन में जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि देव प्रखंड में बारिश नहीं होने की वजह से धान की रोपनी नहीं हो पायी है.

सभी मुखियों ने अपनेअपने पंचायतों का दौरा कर धान रोपनी का सर्वे किया. इस दौरान पाया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में पांच प्रतिशत भी धान की रोपनी नहीं हो सकी है. किसान कृषि पर आधारित मजदूर काम मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर और पलायन होने को लेकर विवश हो गये है.

हम सभी मुखिया चाह कर भी इस विषम समस्या का समाधान करने में असमर्थ है. देव प्रखंड में थोड़ी बहुत रोपनी हुई भी तो वह वर्षा के अभाव में नष्ट हो चुका है. शिष्टमंडल में खरकनी पंचायत मुखिया कृष्णा ठाकुर, बसडीहा के जुलेखा खातून, पवई के सुषमा देवी, इसरौर के ललिता मिश्र, बेढ़ना के बसंत राम, बनुआ के उपेंद्र यादव, देव के उमा देवी पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया रामजी भुइंया शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version