खरीदारों के उत्साह में नहीं दिखी कमी

रक्षाबंधन का त्योहार आज, मिठाई व राखियों पर महंगाई का असर औरंगाबाद (नगर) : भाई–बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन की तैयारी में मंगलवार को दिन भर लोग लगे रहे. बहनें बुधवार को भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके दीर्घायु व सदैव विजयी होने की कामना करेंगी. साथ ही भाई भी बहनों को हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 3:58 AM

रक्षाबंधन का त्योहार आज, मिठाई राखियों पर महंगाई का असर

औरंगाबाद (नगर) : भाईबहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन की तैयारी में मंगलवार को दिन भर लोग लगे रहे. बहनें बुधवार को भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके दीर्घायु सदैव विजयी होने की कामना करेंगी. साथ ही भाई भी बहनों को हर परिस्थिति में साथ देने का वचन देंगे.

मंगलवार को मिठाई राखी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. हालांकि इस बार राखी मिठाई के दामों में उछाल देखी जा रही है. महंगाई के बावजूद खरीदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. बहनों ने पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियों की खरीदारी की.

गीतों की मची है धूम

शहर हो या फिर ग्रामीण इलाका हर जगह रक्षा बंधन का उत्साह देखने को मिल रहा है. घरों में रक्षाबंधन के गीतों की धूम मची है. आलम यह है कि हर भाईबहन की जुबां पर रक्षा बंधन का गीत सुनाई दे रहा है. बाजार में भी चाइनिज फ्रेंड्स राखियों की बिक्री परवान पर रही. रखी खरीदने आयी रूपा, पूजा, हेमा, कहती हैं कि रक्षा बंधन का इतिहास बहुत पुराना रहा है. ऐसी मान्यता रही है कि बहनों द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने से उनकी हर कामना पूरी होती है.

लुभा रही मिठाई भी

रक्षा बंधन में जहां राखी का महत्व है. वहीं मिठाइयों का भी विशेष महत्व माना जाता है. इसे लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही, लेकिन महंगाई का असर होने के कारण जहां लोगों को एक किलो मिठाई लेना था, लेकिन आवश्यकता से बहुत कम 250 से 500 ग्राम की खरीदारी की. ऐसा करनेवाले एक नहीं सैकड़ों मिले, जिन्होंने यह बताया कि मिठाई पर महंगाई का असर इतना है कि कम मिठाई से ही काम चलाना पड़ रहा है.

आसमान छू रही कीमत

मंगलवार को बाजार में राखी पर भी महंगाई का पूरा असर रहा. मन पसंद राखियों की कीमत अधिक होने के कारण उसे महिलाएं नहीं खरीद सकीं. बहनों को राखी पर महंगाई का असर बेहद सता रहा है. पिछले वर्ष जो राखियां पांच से 10 रपये थी, वह इस वर्ष 25 रुपये में बिकी.

Next Article

Exit mobile version