Advertisement
छठ करनेवालों को न हो असुविधा
औरंगाबाद कार्यालय : सूर्य नगरी देव में 24 से 27 मार्च तक लगने वाले चैती छठ मेले में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य समस्याओं पर एक विशेष बैठक शनिवार को की गयी. इसमें मगध प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एसपी बाबू राम, अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, एसडीओ भीम प्रसाद, एसडीपीओ अजय नारायण […]
औरंगाबाद कार्यालय : सूर्य नगरी देव में 24 से 27 मार्च तक लगने वाले चैती छठ मेले में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य समस्याओं पर एक विशेष बैठक शनिवार को की गयी. इसमें मगध प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एसपी बाबू राम, अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, एसडीओ भीम प्रसाद, एसडीपीओ अजय नारायण यादव के अलावे पथ निर्माण, विद्युत विभाग, पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
आइबी में आयोजित बैठक लगभग तीन घंटे तक चली. इसके बाद मगध प्रमंडल आयुक्त व समस्त पदाधिकारी सूर्यकुंड तालाब, सूर्य मंदिर, रानी तालाब सहित पूरे मेले क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सूर्यकुंड तालाब व रुद्रकुंड तालाब के विशेष रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया.
सूर्यकुंड तालाब में पानी का स्तर नीचे रहने पर उन्होंने चिता जतायी और पीएचइडी विभाग को निर्देश दिया कि इसमें स्वच्छ पानी की मात्र और बढ़ायें, ताकि सूर्यकुंड पानी का लेबल और ऊपर आये, ताकि छठ व्रतियों को अर्घ दान करने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने सीएस डॉ परशुराम भारती को भी निर्देश दिया कि स्वाइन फ्लू बीमारी को देखते हुए पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था की जाये और लोगों को मास्क लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करे. निरीक्षण के उपरांत मगध प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग हैं.
डीआइजी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था मे कोई चूक नहीं होनी चाहिए.
मांगा सहयोग: मगध प्रमंडल आयुक्त ने समाजसेवी संगठनों से देव में लगनेवाले छठ मेला में पूर्व की भांति इस बार भी सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनका सहयोग प्रशासन से साथ-साथ आवश्यकतानुसार छठव्रतियों को भी मिलना चाहिए.
24 घंटे में तैयारी करायें पूरा: मगध प्रमंडल आयुक्त ने जिला के पदाधिकारियों को देव मेले को लेकर 24 घंटे में तैयारी पूरी कराने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि समय काफी कम बचा है. 24 तारीख से मेला प्रारंभ होने वाला है. इस परिस्थिति में पानी, स्वास्थ्य, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था सहित जितनी भी आवश्यक काम है, उसे शीघ्र ही पूरा करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement