विवाहिता को प्रताड़ित कर निकाला
औरंगाबाद (नगर) : दहेज को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इससे संबंधित प्राथमिकी विवाहिता गुलशन खातून निवासी नावाडीह के बयान पर नगर थाने में दर्ज की गयी है. इसमें गया जिले के आंती गांव निवासी पति मोहम्मद मुर्शीद, आसमा खातून, मोहम्मद परवेज, मुनि खातून, […]
औरंगाबाद (नगर) : दहेज को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इससे संबंधित प्राथमिकी विवाहिता गुलशन खातून निवासी नावाडीह के बयान पर नगर थाने में दर्ज की गयी है.
इसमें गया जिले के आंती गांव निवासी पति मोहम्मद मुर्शीद, आसमा खातून, मोहम्मद परवेज, मुनि खातून, तहजीब खातून को नामजद आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 22 अप्रैल, 2009 को गया जिले के आंती गांव में मोहम्मद मुर्शीद से हुआ था.
शादी के कुछ दिन तक ठीक रहा. इसके बाद ससुराल वालों ने एक लाख रुपये व्यवसाय करने के नाम पर मांगने लगे जब पैसा देने से इनकार किया, तो ससुराल वाले 1 अगस्त, 2013 को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जब परिजन 2 अगस्त को समझौता के लिए गये तो बात नहीं बनी. इससे विवश होकर कोर्ट के शरण में जाना पड़ा.