17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसरतों की लालसा लिये पहुंचे हजारों

चैती छठ को लेकर देव के गली-मुहल्ले व सूर्यकुंड तालाब तैयार औरंगाबाद/देव : लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ व्रत सोमवार को नहाय खाय से प्रारंभ हो गया है. सोमवार को छठ करनेवालों ने नदी, सरोवर व देव सूर्य कुंड तालाब में स्नान करने के बाद अरवा चावल, चना का दाल व कदू की […]

चैती छठ को लेकर देव के गली-मुहल्ले व सूर्यकुंड तालाब तैयार
औरंगाबाद/देव : लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ व्रत सोमवार को नहाय खाय से प्रारंभ हो गया है. सोमवार को छठ करनेवालों ने नदी, सरोवर व देव सूर्य कुंड तालाब में स्नान करने के बाद अरवा चावल, चना का दाल व कदू की सब्जी बना कर प्रसाद ग्रहण किया. मंगलवार को छठ करनेवाले पूरे दिन उपवास रह कर शाम में खरना करेंगे.
इसके बाद 36 घंटे तक उपवास रह कर भगवान सूर्य को डूबते व उगते समय अर्घ देकर व्रत को समाप्त करेंगे. छठ व्रत के प्रथम दिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु देव पहुंच गये हैं. सभी अपने हसरतों की कामना के लिए छठ करनेवालों ने विधि विधान के साथ नहाय खाय किया.
गौरतलब है कि देव चैती छठ मेले में लाखों की संख्या में छठ करने वाले बिहार-झारखंड के अलावे अन्य प्रदेश से पहुंचते है. इस बार 10 लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना जतायी जा रही है. इधर, चैती छठ मेला को लेकर सूर्य नगरी देव में आयोजित होने वाले चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर पूरे देव सूर्य नगरी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
गली, मुहल्ले व सूर्य मंदिर से सूर्य कुंड तालाब जाने वाली सभी सड़कों को साफ-सफाई सही तरीके से किया गया है. देव छठ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह ने बताया कि देव छठ मेले में इस बार जो भी श्रद्धालु अपने वाहन से आयेंगे, उन्हें वाहन का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
देव छठ मेले के दौरान कोई भी खेल, तमाशा सर्कस मेला क्षेत्र में नहीं लगाया जायेगा. देव में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ स्काउट्स एंड गाइड्स सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी को मेले क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं को मदद करेंगे. सूर्य मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
अधिकारियों ने की सड़क की सफाई
छठ व्रत को लेकर सोमवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व साक्षर भारत मिशन के अलावे एसडीओ भीम प्रसाद ने सूर्य कुंड तालाब सहित सूर्य मंदिर जाने वाली सड़कों की साफ सफाई की. सदर एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों के अलावे समाजसेवियों ने हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की. सफाई अभियान में साक्षर भारत मिशन के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, केआरपी कालिका प्रसाद सिंह, प्रखंड समन्वयक यशवंत सिंह के अलावे दोनों मिशन के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. साथ ही, फायर ब्रिगेड द्वारा सूर्य मंदिर से लेकर सूर्य कुंड तालाब तक पानी से सड़क को साफ किया.
मेले का उद्घाटन आज
एसडीओ भीम प्रसाद ने बताया कि देव चैती छठ मेले का उद्घाटन मंगलवार को तीन बजे किया जायेगा. हालांकि, उद्घाटन किसके द्वारा किया जायेगा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. जिला प्रशासन द्वारा मेले का उद्घाटन कराने के लिए प्रभारी 20 सूत्री मंत्री को आमंत्रित किया गया था. लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आ रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा,सांसद सुशील कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह के अलावे विधायक रामाधार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, ललन राम, डॉ रणविजय सिंह व जिला पर्षद अध्यक्ष रंजू देवी को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें