औरंगाबाद में ननिहाल से बच्चे का अपहरण
ओबरा (औरंगाबाद) : जिले के ओबरा प्रखंड के ओबरा बाजार स्थित शिवपुरी मुहल्ले से दो लोगों ने ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु शर्मा के तीन वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया. श्रीमती शर्मा जयपुर में पदस्थापित हैं. ड्रग इंस्पेक्टर के बयान पर ओबरा थाने में कांड संख्या 21/15 धारा 363, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
ओबरा (औरंगाबाद) : जिले के ओबरा प्रखंड के ओबरा बाजार स्थित शिवपुरी मुहल्ले से दो लोगों ने ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु शर्मा के तीन वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया. श्रीमती शर्मा जयपुर में पदस्थापित हैं. ड्रग इंस्पेक्टर के बयान पर ओबरा थाने में कांड संख्या 21/15 धारा 363, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में उपहारा थाना क्षेत्र के एड़री गांव निवासी माधव शर्मा और तेयाप गांव निवासी कमल नयन को नामजद आरोपित बनाया गया है. बताया जाता है कि एड़री गांव में ही बच्चे का घर है. अपनी प्राथमिकी में सिंधु शर्मा ने बताया है कि वह अपने मायके (शिवपुरी) में आयी हुई है. गत 21 मार्च को उनका तीन वर्षीय पुत्र आदित्य शर्मा नानी के साथ दरवाजे पर खेल रहा था. तभी बोलेरो में सवार दोनों आरोपी पहुंचे और बच्चे का अपहरण कर चलते बने.