भारत की हार से खेलप्रेमियो में निराशा

औरंगाबाद (ग्रामीण) : लगातार सात जीत के बाद क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली भारत को करारी हार ने समर्थकों को निराश किया. सेमीफाइनल मैच के दौरान शहर की सड़कें पूरी तरह सुनी रही. जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों की स्थिति यही थी. सुबह नौ बजे से ही सेमीफाइनल देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:06 AM
औरंगाबाद (ग्रामीण) : लगातार सात जीत के बाद क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली भारत को करारी हार ने समर्थकों को निराश किया. सेमीफाइनल मैच के दौरान शहर की सड़कें पूरी तरह सुनी रही. जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों की स्थिति यही थी. सुबह नौ बजे से ही सेमीफाइनल देखने के लिए लोग टीवी सेट से चिपके हुए थे.
आस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये भारी भरकम स्कोर के बाद भी भारतीय दर्शकों को उम्मीद थी कि हमारी टीम मैच जीतेगी. लेकिन, जैसे-जैसे भारतीय पारी के दौरान विकेटों का पतन होते गया वैसे-वैसे दर्शक निराश होते गये. शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना के आउट होने के बाद मैच देख रहे दर्शक टीवी सेट बंद कर दिये. भारतीय कप्तान की पारी ने एक बार फिर लोगों को टीवी सेट से चिपकने का मौका दिया, लेकिन कप्तान के आउट होते ही भारत की हार की पटकथा लिख दी गयी थी. वैसे औरंगाबाद में क्रिकेट का माहौल प्रारंभ से ही बना रहा. भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी. पहली बार ऐसा देखा गया कि शहर की सड़क पांच घंटे तक सुनी रही.

Next Article

Exit mobile version