profilePicture

महुआधाम में भक्तों की उमड़ रही भीड़

अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड के महुआधाम में इन दिनों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भूत प्रेत से मुक्ति के लिए विख्यात इस धाम पर काफी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर के समीप का दृश्य अजीबों-गरीब दिख रहा है. . इनकी गतिविधि को देख कर आम लोग आश्चर्य में पड़ जा रहे हैं. कई जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:17 AM

अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड के महुआधाम में इन दिनों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भूत प्रेत से मुक्ति के लिए विख्यात इस धाम पर काफी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर के समीप का दृश्य अजीबों-गरीब दिख रहा है. . इनकी गतिविधि को देख कर आम लोग आश्चर्य में पड़ जा रहे हैं. कई जिले व दूसरे राज्य से आने वाले लोग मंदिर परिसर व आसपास में बांस की कोठी स्मारक व देवी मंदिर के पास पुरुष व महिला यक्षिणी अर्थात प्रेतबाधा ग्रस्त व्यक्ति का गहरे रूप में झूलना व देवी गीत गाना एक ओर आश्चर्य तो दूसरी ओर ईश्वरीय महिमा का अद्भुत नजारा बन गया है.

महुआधाम की प्रसिद्धि के संबंध में सजीव कथा है कि कुटुंबा निवासी विष्णु साव के परिवार में एक लड़की बीमार रहा करती थी. उसे अनेक स्थानों पर ले जाकर इलाज कराया गया, पर ठीक नहीं हुई.

अंतत: वह जीवन से निराश हो उक्त स्थान पर प्राण त्याग करने का उपाय में लग गयी. उसके बाद मां दुर्गा ने उसे सपना में दर्शन देकर महुआ वृक्ष के नीचे रह कर उनकी आराधना करने को कहा. बताया जाता है कि उसे बाद वह लड़की पूर्ण स्वस्थ हो गयी. इसके बाद बाद तो संकट ग्रस्त लोगों की भीड़ प्रतिवर्ष यहां आकर अपनी मुरादे पूर्ण करने में लगे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version