profilePicture

रामनवमी पर पूजा, कीर्तन व हवन

औरंगाबाद (नगर) : शनिवार को पूरे जिले में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया. सुबह होते ही महिला व पुरुष सभी नये-नये परिधानों में हाथों में प्रसाद की थाल व मुख में जय श्री राम के बोल के साथ मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिरों में पूजा करने के लिए सुबह चार बजे से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:19 AM
औरंगाबाद (नगर) : शनिवार को पूरे जिले में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया. सुबह होते ही महिला व पुरुष सभी नये-नये परिधानों में हाथों में प्रसाद की थाल व मुख में जय श्री राम के बोल के साथ मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिरों में पूजा करने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु कतार में थे, जो दोपहर तक जारी रहा.
जिला मुख्यालय के धर्माशाला मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, सत्येंद्र नगर स्थित दुर्गा मंदिर, क्लब रोड, ब्रहमर्षि चौक सहित अन्य मंदिरों में पूरे भर पूजा का दौर जारी रहा. इन मंदिरों में श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा होकर बारी का इंतजार करना पड़ा. हर कोई शीघ्र पूजा करने को बेताब था. इसके अलावे ग्रामीण इलाकों में भी पूरे दिन रामनवमी की धूम रही. देवी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. साथ ही, जगह-जगह अखंड-कीर्तन का भी आयोजन किया गया था. दोपहर 12 बजे के बाद लोगों ने हवन कर नवरात्र पर्व को समाप्त किया. कई स्थानों पर हवन भी किया गया. मंदिरों में श्रद्धालुओं के बीच पुजारी ने रामनवमी की महत्ता पर चर्चा की. बताया कि,रामनवमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था.
इसके बाद से पूजा की परंपरा प्रारंभ हुई. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरे दिन चौकस रही. जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान ड्यूटी करते नजर आये. जामा मसजिद पर वरीय पुलिस पदाधिकारी भारी संख्या में सीआरपीएफ, बिहार पुलिस के साथ तैनात थे. रामनवमी के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन काफी चौकस थी. शहर में नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बाइक से गश्ती दल शहर के सभी मुहल्लों का भ्रमण किया. नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने शहरवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण मे रामनवमी मनाने की अपील की.
इधर पुलिस अधीक्षक बाबू राम का कहना है कि जो भी असामाजिक तत्व के लोग रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा, उनके विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगी. शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसका मॉनिटरिंग वरीय पुलिस पदाधिकारियों कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version