विश्वासघात पर भाजपा की जनसभा आज, तैयारी पूरी
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के गांधी मैदान में शनिवार को भाजपा विश्वासघात दिवस के तहत जनसभा का आयोजित की है. कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय नेता शामिल होने वाले है.
इसके लिए पूरे शहर को बैनर–पोस्टर से पाट दिया गया है. गांधी मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है. जन सभा के लिए गांधी मैदान में की गयी तैयारी की समीक्षा शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह ने किया.
इनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे. श्री सिंह ने बताया कि लाखों की भीड़ होने जा रही है. शुक्रवार से ही लोग यहां पहुंचने लगे है. लोगों का जिस तरह रुझान है उससे हम दावे के साथ कह रहे है कि यह जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है. जनसभा को लेकर शहर के पुरानी जीटी रोड के दोनों तरफ केवल भाजपा का झंडा और पोस्टर ही दिखाई दे रहे है.
ये नेता करेंगे संबोधित
जनसभा को शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रुढ़ी, रविशंकर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, धर्मेद्र प्रधान, नंद किशोर यादव, डॉ सीपी ठाकुर, राधा मोहन सिंह, रामेश्वर चौरसिया, मंगल पांडेय, राजेंद्र गुप्ता, रेणु कुशवाहा, रामाधार सिंह सहित कई पूर्व मंत्री संबोधित करेंगे.