हटाये जायेंगे मदनपुर थानाध्यक्ष!

औरंगाबाद कार्यालय : मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार हटाये जा सकते हैं. एसपी ने उन्हें हटाने के लिए डीआइजी से अनुमति मांगी है. एसपी बाबू राम ने बताया कि कोयला लदे वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप मदनपुर थानाध्यक्ष पर लगा था. आरोप की जांच के बाद ही उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:36 AM
औरंगाबाद कार्यालय : मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार हटाये जा सकते हैं. एसपी ने उन्हें हटाने के लिए डीआइजी से अनुमति मांगी है. एसपी बाबू राम ने बताया कि कोयला लदे वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप मदनपुर थानाध्यक्ष पर लगा था. आरोप की जांच के बाद ही उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए डीआइजी से अनुमति मांगी गयी है. एसपी ने बताया कि एक साल के भीतर किसी भी थानाध्यक्ष को हटाने के लिए डीआइजी से अनुमति जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर कोयला माफियाओं के साथ सांठगांठ रखने व कोयला लदे वाहनों को पकड़ कर अवैध रूप से पैसा वसूलने व हर रोज इस धंधे से लाखों रुपये की कमाई करने का आरोप लगाते हुए एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने एसपी को एक रिपोर्ट सौंपी थी. प्रभात खबर में यह खबर प्रमुखता से लगातार तीन दिन छपी. इसके बाद जिला पुलिस मुख्यालय ने इस पर संज्ञान लिया. इसकी पुन: जांच दाउदनगर डीएसपी से करायी गयी. इसके बाद एसपी ने डीआइजी से मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को हटाने की अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version