Advertisement
भूमि अधिग्रहण बिल की प्रतियां जलायीं
अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड के सिमरा बाजार में भाकपा माले द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव रमेश पासवान व देखरेख मंटु कुमार ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा चुनाव में झूठे वायदे कर जनता को ठगने का कार्य कर रही है. […]
अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड के सिमरा बाजार में भाकपा माले द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव रमेश पासवान व देखरेख मंटु कुमार ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा चुनाव में झूठे वायदे कर जनता को ठगने का कार्य कर रही है.
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव जनार्धन प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार एक तरह गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा करती है और दूसरी तरफ डुमरी व सिमरा के फुटपाथी दुकानदारों को हटाने की साजिश कर रही है. इससे बिहार सरकार के दोहरी चरित्र व गरीब विरोधी नीति उजागर हो रही है. वक्ताओं ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
शाम ढलते ही व्यवसायियों पर गोली चलायी जा रही है और अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. नेताओं ने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दलितों व पिछड़ों के नेता कहे जाने वाले आज सांप्रदायिक शक्तियों के कठपुतली हैं. हठील परसांवा में घटी घटना को भी वक्ताओं ने जिक्र किया. जनसभा में माले कार्यकर्ता ने केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल की छाया प्रति जलाया और कहा कि किसानों के साथ धोखा हो रहा है. इस मौके पर ओबरा उप प्रमुख मुनारिक राम, योगेंद्र राम, सुधीर सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement