Advertisement
संगीता की हत्या या आत्महत्या ?
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सोमवार की दोपहर बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव में 21 वर्षीय विवाहिता संगीता देवी की मौत का राज गहरा गया है. संगीता के पिता व झारखंड राज्य के छतरपुर थाना के लठेया बभंडी निवासी विश्वनाथ साह ने कहा कि दहेज में मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वाले संगीता को लगातार प्रताड़ित करते […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सोमवार की दोपहर बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव में 21 वर्षीय विवाहिता संगीता देवी की मौत का राज गहरा गया है. संगीता के पिता व झारखंड राज्य के छतरपुर थाना के लठेया बभंडी निवासी विश्वनाथ साह ने कहा कि दहेज में मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वाले संगीता को लगातार प्रताड़ित करते थे.
सोमवार को सभी ने मिलकर पहले गला दबा कर मार डाला और फिर जला दिया. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर 2012 को स्वेच्छानुसार दान देकर अजरुन साव के पुत्र विनय साव के साथ शादी की थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले संगीता को मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करते थे.
हालांकि, वह अपने व्यथा को मन में ही दबा कर रखती थी. घटना की सूचना गांव के ही कुछ लोगों ने दी. इधर, इस घटना में संदेह की स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है कि संगीता को जलने या जलाने की घटना में भैसुर श्रवण कुमार व पति विनय साव भी जख्मी हुआ है. इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. श्रवण ने मीडिया को स्पष्ट कहा कि हमलोगों ने उसकी हत्या नहीं की है, बल्कि वह घर में झगड़ा कर छत पर चढ़ गयी और केरोसिन तेल डाल कर आग लगा ली. यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है.
मामला जो हो, मंगलवार की सुबह नगर थाने की पुलिस संगीता के शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में बारुण थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी मृतका के पिता के बयान पर दर्ज की गयी है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों मामले पर गंभीरता से छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement