जिसको जहां जाना है जाये, महाविलय तय : लालू प्रसाद
औरंगाबाद कार्यालय : प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण का समय शुभ नहीं था. शाम छह बजे को गोधूली बेला माना जाता है. इसमें कोई शुभ काम नहीं होता. लेकिन, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ इसी समय ली, जिसके कारण आज देश तबाह है. कहीं बाढ़ आ रही है, कहीं ओले पड़ रहे हैं, […]
औरंगाबाद कार्यालय : प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण का समय शुभ नहीं था. शाम छह बजे को गोधूली बेला माना जाता है. इसमें कोई शुभ काम नहीं होता. लेकिन, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ इसी समय ली, जिसके कारण आज देश तबाह है. कहीं बाढ़ आ रही है, कहीं ओले पड़ रहे हैं, तो कहीं तूफान आ रहा है. हर तरफ देश में तबाही है.
उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहीं. वह बुधवार की शाम बारुण हाइस्कूल के मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. वह केशव सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण के लिए बारुण आये थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के लिए एक भी अच्छा काम नहीं किया. प्रधानमंत्री कहते हैं, सफाई करो. अरे सफाई करनी है, तो देश की गरीबी को करो. गांधीजी को मारनेवाले नाथूराम का मंदिर बनवा रहे हो. इससे देश का भला नहीं हो सक ता. महाविलय के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियां बढ़ती जा रही हैं. देश की एकता व अखंडता पर खतरा मंडराने लगा है.
इससे बचाने के लिए जनता परिवार का महाविलय जरूरी था. उन्होंने कहा कि नीतीश, मुलायम, देवगौड़ा, चौटाला सभी मिल कर एक पार्टी बना रहे हैं. एक झंडा, एक निशान होगा. नारा होगा ‘एक झंडा एक निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान’. भूमि अधिग्रहण पर पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को सौंपने की योजना है. हम इसे पूरा नहीं होने देंगे. इसके लिए चाहे जितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े, हम महाभारत के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि देश में कालाधन वापस लाने के लिए चुनाव में नरेंद्र मोदी ने झूठा वादा किया. जनता को झांसा देकर सरकार बना ली. लेकिन, जब काला धन वापस लाने के लिए आवाज उठने लगी, तो नरेंद्र मोदी का हिसाब गड़बड़ा गया. कहने लगे कि कोशिश कर रहे हैं. पता लगा रहे हैं कि कितना कालाधन है. यह लोगों को धोखा देकर सत्ता पाने का एजेंडा था.
लालू ने कहा कि काला धन वापस लाने के मामले में जंतर-मंतर पर महाधरना दिया गया. नीतीश कुमार, मुलायम सिंह व अन्य शामिल हुए, उनसे काले धन का हिसाब मांगा. लेकिन हिसाब क्या देंगे, लोग अपने 15 लाख रुपये मांगेंगे. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव का समय नजदीक आ गया है. भाजपा नया एजेंडा तैयार कर लोगों को भरमाने में जुट गयी है. पहले गणोश जी को दूध पिलाया, अब यज्ञ कराया जा रहा है. साधुओं को भेजा जा रहा है, लोगों को इससे सावधान रहना होगा.